धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 में चल रहे यूसीसी बीएलए- इंफ्रा आउटसोर्सिंग के कैंप में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाया। 8-10 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए कंपनी की खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ की।घटना के बाद वहां काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसके अलावे चार लाख की संपत्ति का भी नुकसान पहुँचाई गई।यह सारी वारदात सी सी टी वी मे रिकार्ड हो गया है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने घटना की पुलिस से शिकायत की है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं ।आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि देर रात में पहुंचे अपराधियों ने धावा बोला। लुटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए उनके द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई।कंपनी को तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा जोर जोर से चिल्लाकर धमकी भी दी जा रही थी।अपराधियों के द्वारा कहा जा रहा था कि जबतक उन्हें रंगदारी नही मिलेगी तब तक इस तरह की घटना घटती रहेगी।उन्होंने बताया कि कंपनी में नियोजन के नाम पर लगातार लोगों के द्वारा आंदोलन किए जा रहा था।आंदोलन के दौरान कंपनी बन्दी का भी समाना करना पड़ता था।प्रशासन के द्वारा यहां धारा 144 लगाया गया है।वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के बाद दोपहर को सिटी एसपी आर रामकुमार भी घटनास्थल पर पहुँचकर पूरे मामले की जानकारी ली।और कंपनी के सीसीटीवी में कैद पूरे घटनाक्रम को भी देखा।।वही मीडिया से बाते करते हुए सिटी एसपी ने कहा कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही हैं।उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।मौके पर केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उराँव दल बल के साथ मौजूद थे।
previous post