फारबिसगंज(चंदन कुमार): स्थानीय सदर रोड स्थित एसजी टीचिंग सेंटर फारबिसगंज के प्रांगण में निर्देशक राशिद जुनैद की अध्यक्षता व स्टेट को-ऑर्डिनेटर फैसल जमाल के सफल संचालन में समारोह आयोजित कर स्नातक में अध्ययनतर प्रतिभावान व जुझारू छात्र- छात्राओं को ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा ₹10000 का कुल 25 चेक विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सरण, पूर्व उप मुख्य पार्षद मोती खान, जे०आई०एच ० के प्रमंडलीय अध्यक्ष आबिद हुसैन फलाही, सदस्य जुनैद अहमद एंव बिहार कराटे चीफ़ शमसाद अंसारी, ने छात्र छात्राओं को चेक प्रदान कर सम्मानित किए। चेक वितरण समारोह के संदर्भ में एसजी निदेशक राशिद जुनैद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कला संक्राय से स्नातक में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से परीक्षा ली जाती है। और मेघावी छात्र -छात्राओं को उनके शिक्षा को आगे बढ़ाएं रखने के लिए ₹10000 का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है! इसके अलावा भी कई योजनाएं वर्तमान में फारबिसगंज में संचालित है। वही मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए भी काफी गौरवशाली है कि आज हम अपने हाथों से छात्र- छात्राओं को उनके आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए के लिए चेक प्रदान कर रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम में आने से आत्मीय सुकून का अनुभव होता है। वही अपने छात्र जीवन की यादें भी ताजा हो जाती है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सरण अपने वक्ता में कहा कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन और खास तौर पर राशिद जुनैद का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रशंसनीय है। जो कार्य सरकार करती है वह किसी संगठन के द्वारा किया जाना समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान है। पूर्व उप मुख्य पार्षद मोती खान ने बच्चों से प्राप्त राशि का सदुपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह राशि आपके जीवन के लिए काफी बहुमूल्य है इसके माध्यम से आप अपने जीवन के उच्च आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं जिसके माध्यम से कल आपके माता-पिता व समाज गर्व से आपका नाम लेगा। वही ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर फैसल जमाल ने कहा कि हमारी फाउंडेशन शिक्षा के हर क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है हम लोग प्रत्येक वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट में बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर स्कॉलरशिप देकर सम्मानित करते हैं l वही हम लोगों के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, गरीब लोगों के लिए मुफ्त आवास, मेधावी छात्र छात्राओं को मासिक व वार्षिक स्कॉलरशिप आदि योजनाएं छात्र हित में चलाई जाती है। समारोह में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मेराज अंसारी व एकेडमिक इंचार्ज आनंद श्रेय ने मोमेंटो प्रदान कर किया। वही धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अरविंद ठाकुर के द्वारा किया गया। वह इस मौके पर प्राचार्य मेराज अंसारी, एकेडमिक इंचार्ज आनंद श्रेय, शिक्षक अरविंद ठाकुर, नौशाद आलम, तेज नारायण मेहता, आदिल जुनैद, अतिथियों में मनजीत मिश्रा, सादिक जुनैद सहित अन्य उपस्थित थे।