बिहार

हिम्मत है तो गिरफ्तार करे निकम्मी सरकार तेजस्वी यादव!

पटना(न्यूज़ क्राइम24): बिहार चुनाव के बाद राजद का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है! तेजस्वी यादव हर समय बिहार सरकार को घेरने में लगे हुए और इसी क्रम में कल किसानों के आंदोलन के समर्थन को लेकर गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया था !राजद के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एनडीए सरकार को निकम्मी और डरपोक करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के पक्ष में धरना देने को लेकर उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।तेजस्वी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि दम है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए वरना वे खुद गिरफ्तारी देंगे। राजद नेता ने कहा किसानों के लिए वह फांसी पर चढ़ने को भी तैयार हैं। बता दें कि यादव ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान में संसद द्वारा पारित नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरना दिया था। प्रशासन की तरफ से अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर एफआईआर दर्ज की है। दम है तो गिरफ्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतजार बाद स्वयं गिरफ्तारी दूंगा। किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए।शनिवार को धरना देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति कड़ी मेहनत करने वाले किसान के भले के बारे में नहीं सोच सकता है, वह कभी भी इंसान और इंसानियत में यकीन नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसान समस्त मानव जाति का पालनहार है। जो किसान का नहीं, वह देश का हितैषी नहीं है। इस धरने को लेकर पटना पुलिस ने तेजस्वी और उनके 18 समर्थकों और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति धरना देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी और महामारी कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर