बेगूसराय(न्यूज़ क्राइम 24): हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर की है, जहां रविवार देर रात बारात में शामिल कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की, जिसमें वहां मौजूद अमित कुमार सिंह के पुत्र अमृतराज 11 वर्ष को गोली लग गई।
जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह बीहट चांदनी चौक स्थित NH-31 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर शांत करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।