ताजा खबरेंबिहार

मैत्री क्रिकेट मैच में SGGS एकेडमी ने YAC को हरा दिया

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(संवाददाता, न्यूज़ क्राइम 24): मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम YAC एवं SGGS एकेडमी के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया. जिसमें SGGS अकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य रखा. जिसमे धीरज रिंकू ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 55 रन बनाए.  उधर YAC ने जवाब में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई और SGGS के विकाश कुमार के आगे एक न चली. इस तरह SGGS एकेडमी ने YAC को बड़े अंतर से हरा दिया. विकाश ने सीजन के पहले ही मैच में पांच विकेट अपने झोली में डाल लिए. बाद में विकाश और धीरज रिंकू को संयुक्त रूप से मैंन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मैच के बाद मुख्यतिथि के रूप में आये राकेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों के बीच जाकर पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

राष्ट्र सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन

भाजपा नेता श्याम सुंदर की हत्या से काफी मर्माहत हूं : नंदकिशोर

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया सदस्यता अभियान किट वाहन रवाना