उत्तरप्रदेश

बारिश का अलर्ट, शीतलहर चलने से और बढ़ेगी ठंड!

न्यूज़ क्राइम 24 इंटरनेट डेस्क: यूपी उत्तर भारत में ठंड अपना रंग दिखाने लगी है. शीत लहर चलने से दिसंबर की शुरूआत से ही ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में आगामी गुरुवार से रविवार तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी मौसम करवट लेता दिखाई देगा. जहां सुबह के समय आसमान में कोहरा छाए रहने की संभावना है, हालांकि दिन में धूप निकलने के आसार हैं. सोमवार को लखनऊ का पारा न्यूनतम नौ डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रहेगा. इसके साथ ही यूपी के अन्य शहर मुजफ्फरनगर में सोमवार को पारा न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम पारा 8 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री और अलीगढ़ में न्यूनतम नौ और अधिकतम 25 डिग्री रहने की संभावना है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।मौसम विभाग के एलर्ट के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं अनुमान के मुताबिक बर्फबारी होने से शीतलहर चलने में कुछ वक्त लग सकता है. बर्फ पिघलते ही ठंड अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी.

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी