ताजा खबरेंबिहार

फुलकाहा थाना पुलिस ने नेपाल निर्मित शराब सहित एक बाइक को किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज 19 दिसंबर, शनिवार की सुबह सअनि रविन्द्र भारती के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नेपाल से तस्करी कर मोटरसाइकिल से ले आ रहे शराब तस्कर का पीछा किया।पुलिस बलों पीछा करते देख उक्त तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकला,परंतु पुलिस द्वारा छानबीन में उक्त तस्कर मुकेश यादव पिता गयानंद यादव,साकिन,कोशिकापुर वार्ड संख्या-07,थाना फुलकाहा, जिला अररिया का निवासी बताया जाता है. इस बाबत फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे गुप्त सूचना पर सअनि रविन्द्र भारती के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने उक्त तस्कर का पीछा किया,जो सीमा सड़क से करीब 2 किलोमीटर दक्षिण हनुमान नगर जाने वाली सड़क पर पुलिस बलों को देख अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. जब पुलिस वालों ने उक्त हीरो अचीवर बाइक BR 11C 0464 की तलाशी ली,तो 147 बोतल नेपाली उमंगा शराब पाया गया,जिसे जप्त कर थाना लाया गया. वहीं इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

News Crime 24 Desk

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

error: