अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती क्षेत्र के पथराहा बीओपी एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के क्रम में आज गुरुवार 26 नवंबर को समय करीब 1:45 बजे 230 लीटर डीजल एक बाइक सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा. इस बाबत पथराहा बीओपी प्रभारी एएसआई मूलराज शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने सीमा पिलर संख्या-190/072 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र भवानीपुर के पास नेपाली नंबर बजाज मोटरसाइकिल पर लदे प्लास्टिक के गैलन को देख जवानों ने रोक कर जांच व पूछताछ किया तो चालक ने बताया कि नेपाल से डीजल को लेकर आ रहे हैं जिसे बाइक चालक सहित डीजल को जप्त कर कैंप लाया गया, जहां पूछताछ करने पर उक्त चालक ने अपना नाम मोहम्मद शरीफ, पिता मोहम्मद सैयद, ग्राम पथराहा वार्ड संख्या 12 थाना घूरना जिला अररिया बताया है। उन्होंने बताया कि जप्त डीजल व बाइक का अनुमानित मूल्य 25,940/- रुपया आंका गया है। जप्त सामानों वह गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी खानापूर्ति के बाद कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया । जिसकी जानकारी फुलकाहा बीओपी इंस्पेक्टर मंतोष कुमार ने दी।