क्राइमताजा खबरेंबिहार

पटना के मित्रमंडल कॉलोनी के इवेंट मैनेजमेंट के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया । घटना बुधवार को देर रात की बताई जा रही है वही परिवार वालों ने फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को गुरुवार की सुबह में सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार वालों ने समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । वहीं पुलिस का मानना है कि युवक शिवम ऋषि इवेंट मैनेजमेंट का स्टूडेंट था । जिसका किसी के साथ अफेयर चल रहा था और प्रेम प्रसंग के मामले में युवक ने सुसाइड कर लिया है । हालांकि पुलिस को परिवार वालों ने डेड बॉडी के पास से या उसके कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट मिलने के बारे में जिनका नहीं दी है। युवक की मौत के बाद उसके पिता शिव कुमार सिंह मां और अन्य परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । साथ ही इलाके में मातम का माहौल है। मित्रमंडल कॉलोनी में उसका अपना मकान और फर्नीचर की दुकान है। इलाके के लोगों का कहना है की शिवम पढ़ाई में बड़ा होनहार था और परिवार वालों को उससे काफी उम्मीदें लगी थी लेकिन अचानक ऊसके साथ क्या हुआ की उसने सुसाइड कर लिया। इस बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नही है हालांकि लोग उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा भी कर रहे हैं। इस पूरे मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम यादव ने बताया कि युवक के परिजनों ने पुलिस के पास अभी तक कुछ लिखित नहीं दिया है हालांकि पुलिस को पता चला है कि प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है । पुलिस मामले की हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ