उत्तरप्रदेश

निर्भया के गाँव की बेटियों ने महिला हिंसा रोकने को जागरूकता

बलिया(संजय कुमार तिवारी): नहरी अंतरराष्‍ट्रीय महिला हिंसा रोकथाम दिवस पर शनिवार को विकास खंड सोहांव के मेड़वराकला, टुटुवाड़ी, इब्राहीमपुर, विशेषणपुर, मेड़वराखुर्द आदि कई गाँव में महिला हिंसा रोकने को पदयात्रा आक्सफैम इंडिया, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट, निर्भया ज्योति ट्रस्ट की ओर से निकाला गया जिसकी शुरुआत निर्भया के गाँव मेड़वराकला से हुई। निर्भया के दादा लालजी ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने कहा कि किसी समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता तो उस समाज का कभी विकास नहीं हो सकता है। वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि महिला हिंसा रोकथाम के लिए पुलिस पूरी संवेदना के साथ सतर्क हो। दिव्या पांडेय ने कहाकि संगठन का उद्देश्य भी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाते हुए समाज में बराबरी का स्थान दिलाना है। आर्या पांडेय ने बताया 28 नवंबर से 30 नवम्बर तक गाँव के महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां हस्ताक्षर अभियान, वाल पेंटिंग, गोष्ठी, सुरक्षा उपकरण व जागरूकता पर्चा वितरण आदि आयोजित किया जा रहा है। पदयात्रा में प्रियंका भारती, सुष्मिता भारती, अजय पटेल, राजकुमार गुप्ता, आर्या पांडेय, अश्विनी कुमार पांडेय, स्मृति पांडेय, दिव्यानी पांडेय, ख़ुशी शर्मा, पूनम, दिव्या, कुमारी, प्रिया, प्रीति, काजल, निक्की पांडेय, मधुमिता, गुंजन, पिंकी, सीता, पूजा, आदि लोग शामिल रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी