अररिया(रंजीत ठाकुर): जदयू अररिया जिला सचिव नीतीश मेहता ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि बिहार सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिए है जिसमे वैसे व्यक्ति जिन्हें दो से अधिक संतान हैं वो पंचायत का चुनाव नही लड़ सकते है। श्री मेहता ने कहा कि यह फैसला युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर साबित हो सकता है। और एक बदलाव की चिराग बनकर धरातल पर उतरेगी क्योंकि सदियों से देखा जा रहा है,की पुराने ख्यालात के लोग हमारे पंचायत के प्रतिनिधि करते आ रहे हैं। इससे ना ही पंचायत में कोई नई योजना की मांग हो पाती है, ना ही कोई एडवांस टेक्नोलॉजी की जानकारी मिल पाती है , लेकिन सरकार के फैसले के बाद अब से ऐसा नहीं होगा, पंचायत से युवाओं को मौका मिलेगा। हमारे बीच युवा पंचायत प्रतिनिधि होंगे जिन से विकास की गति में रफ्तार आएगी और तेजी से हमारा समाज का विकास होगा।इस पर श्री मेहता ने कहा मैं इस फैसले के लिए सरकार का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
previous post