झारखण्ड

देसी राइफल के साथ टीपीसी का पूर्व सदस्य गिरफ्तार!

हजारीबाग(न्यूज़ क्राइम 24): कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बचरा से टीपीसी के पूर्व सदस्य जितेन्द्र कुमार भोक्ता को पुलिस ने देशी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है।एसपी कार्तिक एस ने बताया कि टीपीसी का पूर्व सदस्य जितेंद्र भोक्ता के पास से एक देशी राइफल, 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस, चोरी की हीरो स्पलेंडर बाइक भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि हथियार के बल पर गिरफ्तार नक्सली द्वारा रंगदारी एवं लेवी वसूलने व लोगों को डराने का काम किए जाने की सूचवना मिल रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ ओमप्रकाश के नेतृत्व में सीआरपीएफ 22 सी बटालियन के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की छापेमारी में नक्सली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि टीपीसी संगठन के कमजोर होने पर वह भाकपा माओवादी से जुड़ने की फिराक में था। माओवादी का सदस्य उससे संपर्क में था। एसपी ने कहा कि पकड़ा गया नक्सली भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर कारू यादव के दस्ते के साथ जुड़ने के लिए संपर्क में था। य कारू सरेंडर करे या परिणाम भुगते एसपी

Advertisements
Ad 2

एसपी ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर कारू यादव के खिलाफ लगातार दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उसकी प्रत्येक गतिविधि पुलिस की नजर में है।यह भी कहा कि राज्य की सरेंडर पाॅलिसी का उपयोग करते हुए कारू यादव को सरेंडर करना चाहिए। एसपी ने चेतावनी दी कि सरेंडर न करने की स्थिति में कारू यादव परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।गौरतलब है कि कारू यादव पर पुलिस द्वारा 11 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई