बिहार

दिव्यांग कनीय अभियंता को पीटकर किया जख्मी, मोबाइल सहित नगद छीना!

जमुई(मो. अंजुम आलम): शहर के अतिथि पैलेश के समीप वार्ड नंबर 12 में गुरुवार की देर रात चार की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर योजना विभाग के कनीय अभियंता को पीटकर जख्मी कर दिया। जिसे सहयोगियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मकान मालिक पुतुल देवी ने बताया कि देर रात चार लोग घर पर आए थे  और सर के कमरे के बारे में पूछते हुए उनके कमरे में चलेगा काफी देर के बाद भी वो लोग कमरे से नहीं निकले। जब दिव्यांग अभियंता अपने कमरे से बाहर निकले तो उनसे पूछने के बाद घटना की जानकारी हुई। अज्ञात लोगों में से एक कि हाथ मे पिस्टल भी था जिसके बट से सर पर वार कर कनीय अभियंता को घायल किया गया है। हालांकि मारपीट के बाद अज्ञात अपराधियों द्वारा एक मोबाइल और कुछ नगद रुपए की छिनतई भी करने की बातें सामने आ रही हैं। इधर घायल कनीय अभियंता द्वारा नगर थाना में आवेदन देकर चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल अज्ञात अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस घटना के पीछे बड़े-बड़े ठीकेदार की संलिप्तता बताई जा रही है। फिलहाल जांच का विषय है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

कोट-

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

कनीय अभियंता द्वारा चार अज्ञात लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। छिनतई की कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है। फिलहाल घटना की तहक़ीक़ात की जा रही है।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन