ताजा खबरेंबिहार

टैम्पू और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक कि मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी!

मनेर(आनंद मोहन): मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग NH30 पीडब्ल्यूडी गोदाम के पास एक तेजरफ्तार टैम्पू एवं बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।वहीं घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के दोस्त नगर निवासी उपेंद्र राय का पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दूसरा युवक की पहचान जगत राय का पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। दोनो ही दोस्तनगर के निवासी है। जो अपने बाइक से कपड़ा लेने मनेर तरफ जा रहा था और टेंपू मनेर से दानापुर सवारी लेकर जा रहा था। वहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक टैम्पू पर काफी लोग सवार थे तो दूसरी ओर सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण के कारण यह घटना घटी है, अतिक्रमण के कारण बाइक सवार असंतुलित हो गया और टेंपू और बाइक की सीधी टक्कर हो गई जहां टैंपू सड़क पर पलट गया तो बाइक सवार भी सड़क किनारे पलट गया जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंपू को जप्त की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मनेर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नौसुखिये ट्रैक्टर, टैम्पू, चालक पर कार्रवाई नहीं करने से चालक का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिसे आए दिन सड़क हादसा होती रहती है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की, महिला के साथ की बदसलूकी

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव, सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर