बिहार

जागरण कल्याण भारती की ओर से विद्यालय निर्माण के बाद किया गया सम्मान समारोह का आयोजन!

फारबिसगंज(चंदन कुमार): फारबिसगंज प्रखंड के अमोना पंचायत स्थित मुसहरी उत्तर ठाकुर टोला में ग्रामीणों के सहयोग और गुंज संस्थान नई दिल्ली एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज में विद्यालय निर्माण कार्य संपन्न होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर कुल पंद्रह स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया,जिसमे पंचलाल सादा नीरज कुमार,भरधु सादा,मीरा देवी,महेंद्र,किन्नू सादा,बेचन सदा रोहन कुमार ,उगनी देवी,बच्चानंद ऋषिदेव,पिंटू ऋषिदेव शिवहर ऋषिदेव अमनोल सादा,नागौसदा,भिखारी सादा शामिल थे। इस अवसर पर जागरण कल्याण भारती अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस विघालय मैं कुल 52 छात्रों का चयन किया गया है । जिसे प्रतिदिन संतलाल ऋषि देव शिक्षक के रूप मैं दो घंटा सुबह एवं शाम मैं बच्चों को शिक्षा देने काम करेंगे , बच्चों के पठन-पाठन सामग्री गुंज संस्था नई – दिल्ली के तरफ से समय समय-समय पर निशुल्क दिया जाएगा। मौके पर शिव किशोर पासवान, दिलीप मुखिया,संत लाल ऋषिदेव , गंगा ठाकुर,सदानंद मुखिया,मुन्ना पासवान इत्यादि ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी रहे ।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: