नई दिल्ली

घने कोहरे के कारण टकराई 18 गाड़ियां, कई घायल!

नई दिल्‍ली: बढ़ती ठंड और घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत देखने को मिली। जिसकी वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 18 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद होने के कारण एक गाड़ी के पीछे 18 तेज रफ्तार गाड़ियां भिड़ती चली गईं। इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खेकड़ा थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

बता दें कि कई इलाकों में नए साल के पहले दिन ठंड ने टॉर्चर देखने को मिला। दिल्ली में पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई और यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 से 5 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयन रीजन में बर्फबारी का भी अनुमान है। विभाग ने मैदानी इलाकों में शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है।

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

AICTE और OPPO India ने पूरे देश के कॉलेजों में ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया

आयुर्वेद का चमत्कार नेत्र तर्पण अक्षी तर्पण