ताजा खबरेंबिहार

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

दानापुर(आनंद मोहन): अनुमंडल अस्पताल में आज वैक्सीन ट्रायल रन शुरू हो गई। इसका शुरुआत विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया। यह ड्राई रन पटना के तीन जगहों पर किया जा रहा है। जिसमें फुलवारीशरीफ , दानापुर और शास्त्रीनगर में किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा यह एक मौक ड्रिल है की हमारे पास जब वैक्सीन आ जाएगा तब किस किंस तरह की मुश्किल आएगी इसको पता लगा सकेंगे। इसके बाद हम तैयारी में जुटे है। बिहार के हर जिले के लिए हमने तैयारी की है। हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ इस चुनौती को ले रहे है । बिहार में वैक्सीन आने के पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी को तैयार कर लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने वैक्सीन किस तरह से दिया जाएगा इसका भी निरीक्षण किया। कहां पर किस तरह से कैसे लोगों को बैठाया जाएगा और कैसे वैक्सीन दिलाने के लिए शामिल किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और उसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा उन्हें प्रथम चरण के वैक्सीन में शामिल होने के बाद ही दूसरे फेज में आम लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। पहले फेज में सिर्फ सरकारी कर्मियों को और स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन दिलाने में शामिल किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सर्वजन दवा सेवन (एमडीए/आईडीए) अभियान : फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

फुलकाहा थाना परिसर में जमीनी विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन