बिहार

कारखाना में लगी भीषण आग!

पटनासिटी: मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में एक मैट्रेस ( फोम) बनाने वाला कारखाना में अचानक भीषण आग लग गई। बही आगलगी की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची फायर की तीन यूनिट। जहाँ फायर विग्रेड के जवानों ने बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। ज्वलनसिल पदार्थ होने के कारण आग की लपटें तेज थी ।

Advertisements
Ad 2

जिसके कारण लगभग 7 लाख रुपये की सम्पत्ति जल कर खाक हो गया। कारखाना के मालिक आदिश हुसैन ने बताया कि कारखाना बंद था। और खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। अचानक कारखाना में आग लग गया आग गई। हालांकि की आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं हो सका है।।

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद