क्राइमताजा खबरें

उग्रवादियों ने रोका पुल का काम, मुंशी की बाइक छीनी!

लातेहार: मनिका प्रखंड के जूंगुर गांव के बिछियाबान्ध के पास हो रहे पुल निर्माण का कार्य को नवोदित एसजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों ने रविवार को रुकवा दिया है। पुल निर्माण स्थल पर पहुंच कर काम बंद कराने की धमकी दी। उग्रवादियों ने काम करा रहे मुंशी सत्येंद्र यादव का स्पलेंडर बाइक को छीन लिया और गोली मारने की धमकी भी दी उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा है। मुंशी ने बताया कि हथियार से लैस तीन उग्रवादी ने पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम बंद करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार उग्रवादी बाइक से आए थे और हथियार चमकाते हुए काम कर रहे लोगों को भगा दिया। तीनों उग्रवादी हेलमेट पहन कर आए थे.

Advertisements
Ad 2

बताते चलें कि पुल निर्माण के संवेदक अजय चन्द्रवंशी बरवाडीह के रहने वाले हैं।उग्रवादियों ने धमकी दी कि बिना संगठन के आदेश का काम शुरू किया तो फौजी कार्रवाई की जाएगी। दहशत में काम कर रहे लोग वहां से भाग निकले। मुंशी ने मनिका थाना पहुंचकर घटना कि जानकारी दी। मनिका प्रखंड में नया उग्रवादी संगठन के रूप उपस्थिति दर्ज कराई है। समझा जा रहा है की लेवी के लिए यह धमकी दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सरज कुमार ने कहा कि यह उग्रवादी नहीं अपराधी गिरोह है jबहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related posts

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज

संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में चोरी

शिक्षक महिला प्रशिक्षु के छात्रावास में घुसा मेंस का कर्मचारी युवक, सीसीटीवी से हुआ गिरफ्तार!