ताजा खबरें

आरएसएस की हुई बैठक

अररिया(रंजीत ठाकुर): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एकदिवसीय कार्यकर्ता परिचय वर्ग को लेकर आज रविवार को स्थानीय मध्य विद्यालय नबाबगंज में एक बैठक हुई,जिसमें आगामी 7 जनवरी 2021 को होने वाले एकदिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. इस बैठक का संचालन पूर्णिया विभाग कार्यवाह माननीय मोहन जी ने किया। उन्होंने संघ के बारे में परिचय कराया और उपस्थित लोगों को आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की।
यह बैठक अपराह्न 2 बजे शुरू हुआ,जो करीब डेढ़ घंटे चला.

Advertisements
Ad 2

आगामी कार्यक्रम को लेकर जिन व्यक्तियों को दायित्व दिया गया उनमें व्यवस्था प्रमुख सहावीर साह,सह व्यवस्था प्रमुख दिनेश यादव, कोष प्रमुख ललित कुमार, आपूर्ति प्रमुख मोनू गोस्वामी, सर्व व्यवस्था प्रमुख सत्यवान मालाकार, कार्यक्रम स्थल प्रमुख प्रशांत साहा शामिल हैं. आगामी 7 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया जिला के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर स्थित जिले के सोनापुर से बसमतिया तक भंगही,नबाबगंज एवं बसमतिया तीनों मंडलों के 10 पंचायतों का संयुक्त कार्यक्रम होना तय हुआ है।
इस बैठक में विभाग कार्यवाह मोहनजी,अशोक हितैषी,जिला सह बौद्धिक प्रमुख अजयजी,खंड कार्यवाह नरपतगंज बबलूजी, खंड शारीरिक प्रमुख शशिभूषण जी,खंड बौद्धिक प्रमुख संतोष कर्ण,खंड व्यवस्था प्रमुख सनोज कुमार,खंड संपर्क प्रमुख प्रभात रंजन,खंड सेवा प्रमुख धीरेंद्र यादव, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष मथुरा जी,अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यवान मालाकार, ललित कुमार, अभाविप के पूर्व इकाई अध्यक्ष दिनेश यादव,प्रशांत कुमार साहा, मोनू गोस्वामी,चंदन कुमार,कृष्णदेव कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, हालत नाजूक