पंजाब

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): गत रात्रि तलवाड़ा मुकेरियां जी टी रोड पर नगर मोड़ के पास किसी अज्ञात ट्रक द्वारा कार (पी सी डब्लू 24) को साइड मारने के चलते युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान जीवन कुमार उर्फ़ रोहित उम्र 27 साल पुत्र हरिंदर सिंह निवासी गाँव हलेड़ मोहल्ला दोसड़का थाना तलवाड़ा के रूप में हुई है। इस सबंध में जानकरी देते हुए जाँच अधिकारी एएसआई बरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक जीवन कुमार के भाई नीतीश ने बताया कि उसका बड़ा भाई कल शाम जब जिम से वापिस घर आ रहा था तो उसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने साइड मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Advertisements
Ad 2

जिसके तहत तलवाड़ा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ आई पी सी की धारा 279 ,304 ए और 427 के तहत मामला दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है। बी बी एम बी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं इस सबंध में थाना तलवाड़ा के एस एच ओ अजमेर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से जी टी रोड पर सी सी टी वी फुटेज देखी जा रही है और जल्द ही कार को साइड मारने वाली गाड़ी का पता लगा लिया जाएगा

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा