बिहार

फुलवारी में गोली मारकर अपराधी प्रवृत्ति के युवक की हत्या!

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत धुपार चक मुसहरी के पास आधी रात एक अपराधी प्रवृत्ति के युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार छलनी कर दिया और फरार हो गए . ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने खून से लथपथ युवक को एम्स पटना में भर्ती कराया जहां इलाज में उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सोनू शर्मा भवनपुरा का रहने वाला था जिस पर फुलवारी शरीफ थाना में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. गोणपुरा में हुई एक शख्स की हत्या में सोनू नामजद अभियुक्त था. इसके अलावा सरैया गांव में बारात में गोलीबारी समेत कई मामलों में वह सुर्खियों में आया था. सोनू शर्मा की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो जाने की खबर मिलते हैं उसके परिवार में रोना पीटना मच गया. माता-पिता भाई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. हालांकि पुलिस को कोई भी परिजन उसकी हत्या क्यों की गई यह अभी बता पाने की स्थिति में नहीं थे.

पुलिस का कहना है कि बभन पुरा का रहने वाला सोनू शर्मा उम्र करीब ( 21 साल)पिता लखेंद्र शर्मा धुपार चक मुसहरी के पास गोलियों से छलनी हालत में मिला जिसे इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोनू पर फुलवारी शरीफ में कई आपराधिक मामले चल रहे हैं पुलिस फिलहाल हत्या के कर्म का पता लगाने में जुड़ गई है सूत्रों का कहना है कि गोविंदपुरा में हुई हत्या मामले का बदला लेने के इरादे से उसकी हत्या हो सकती है इसके अलावा उसका किसी लड़की के चक्कर में भी विवाद चल रहा था फिलहाल सभी पहलुओं पर तहकीकात जारी है.

Advertisements
Ad 2

थानाअध्यक्ष फुलवारी सफिर आलम ने बताया कि सोनू शर्मा की गोली मारकर हत्या का मामला में कई पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है. इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे थे . फिलहाल उनके परिवार वालों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. परिवार वालों आवेदन के आधार पर भी जांच की जाएगी .

Related posts

काली पूजा को लेकर बीडीओ व सीओ ने मंदिर और मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शेखपुरा गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर होगा घोड़ा रेस, देखना है घोड़े की रोमांचक दौड़ तो यहां आइये

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह