बिहार

एम्स में 21 जून से आरंभ होगा योगाथेरेपी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): एम्स निदेशक प्रो. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि संस्थान में पहले की डाक्टर व कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया मिशन भर्ती लगभग पूरी हो गई है. अब सितंबर के अंत तक खाली पदों पर नियुक्ति के लिए फिर अभियान चलाया जाएगा. फिजियोलाजी में डीएम की पढ़ाई आरंभ कराने की तैयारी चल रही है. इंटरनेशनल योग दिवस पर 21 जून से एम्स में योगाथेरेपी से उपचार आरंभ हो जाएगा.

Advertisements
Ad 2

पहले चरण में यहां बीपी-शुगर सहित अन्य मरीजों को ओपीडी बेसिस पर योगाथिरेपी दी जाएगी. इसके बाद भर्ती करने की भी सुविधा आरंभ होगी. उन्होंने बताया कि 18 करोड़ की लागत से बनने वाली आउटडोर स्टेडियम, जिम्नेजियम आदि का कार्य तेजी से चल रहा है. इससे यहां के छात्रों को क्रिकेट, फुटबाल सहित सभी आउटडोर व इनडोर खेल की व्यवस्था सुलभ हो सकेगी।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिले डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ

जयनगर काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन प्रारंभ, वातावरण भक्तिमय

बंगाल की खाड़ी में उठेगा तूफान, देश के कई राज्यों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का गुलाबी ठंड वाला अलर्ट ज़ारी