बिहार

महिला सशक्तिकरण को लेकर फुलवारी शरीफ के सोरंगपुर में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम

फुलवारीशरीफ, अजित। महिलाओं के सशक्तिकरण और नारी उत्थान को लेकर फुलवारी शरीफ प्रखंड के जानीपुर पंचायत अंतर्गत सोरंगपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) समीर सौरभ स्वयं पहुंचे और वहां उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया।

कार्यक्रम में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. डीडीसी समीर सौरभ ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक स्वावलंबन और सामाजिक उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर महिला तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को न सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, बल्कि उनकी समस्याओं को सीधे तौर पर सुनकर समाधान की दिशा में कदम भी उठाए जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष समस्याओं जैसे जल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाएगी और इसका समाधान किया जाएगा.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

डीडीसी ने कहा कि फुलवारी शरीफ से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत कर इसे पूरे प्रखंड में विस्तार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी भूमिका को और अधिक मज़बूती से निभा सकें.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इस पहल के माध्यम से महिलाओं के आत्मबल, आत्मविश्वास और भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए गए हैं. कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर बीपीएम जीविका डीपीएम जीविका शाहिद प्रखंड अख्तर के तमाम पदाधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे। वीडियो में कहां किया सरकार के महत्व कांक्षी योजनाओं में एक कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम के लिए लोगों को बराबर जागरूक किया जाएगा और सरकार के दिनों से उनका लाभ पहुंच जाएगा।

Related posts

चिराग पासवान को ‘मोदी का हनुमान’ बताकर एलजेपी (रामविलास) के प्रवक्ता ने मुकेश साहनी पर बोला हमला

भागवत कथा मनुष्य के जीवन को बनाती है सार्थक : वेद विहारी जी महाराज

घूरना में जमीनी विवाद में घायल इमासीन के इलाज के दौरान मौत, ग्रामीण व परिजनों में फूटा गुस्सा, घंटों सड़क जामकर पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

error: