उत्तरप्रदेश

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

लखनऊ, (न्यूज़ क्राइम 24) मकर संक्रांति के उपलक्ष में दो दिवसीय शिविर एवं महावारी स्वच्छता अभियान का आयोजन डॉक्टर निरुपमा मिश्रा ने साउथ सिटी लखनऊ स्थित राजेश्वरी हेल्थ क्लीनिक में किया। गाइनेकोलॉजिस्ट डाक्टर निरुपमा मिश्रा ने साउथ सिटी और आसपास के इलाकों से पहुंची महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। वहां उपस्थित महिलाओं की निशुल्क जांच और सलाह प्रदान की तथा साथ ही बच्चों का फ्री चेकअप किया और उनके लिए दवाएं दी। कार्यक्रम में आई हुई बालिकाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया और उपस्थित सभी लोगों को सेनेटरी पैड वितरित किए।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह तथा शिक्षिका व समाज सेविका रीना त्रिपाठी उपस्थित रही। रीना त्रिपाठी ने सभी बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसके लिए स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है। लड़कियों को मेंस्ट्रूअल साइकिल की जानकारी होनी चाहिए और उस समय डॉक्टर द्वारा बताई गई विधि से पर्सनल अंगों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। महावारी स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कि प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित किया। निशुल्क दवा वितरण और आवश्यक सामग्रियां प्रकार सभी लोग काफी खुश थे तथा डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने स्वास्थ्य के देखभाल करने का आश्वासन दिया।

Related posts

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द के बच्चे हुए सम्मानित

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

error: