बिहार में शराब बंदी आधिआवादी की आबाज़ है। इस मांग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्टीय महिला विग्रेड की महिलाओं ने पटना साहिब स्टेशन से हाथो में शराब बंदी की तख्तियां लिए पैदल मार्च निकाली जो पटना सिटी के विभिन्न रास्तों से होता हुआ शहीद भगत सिंह चौक पहुँचा !
जहाँ महिला विग्रेड के महिला सदस्यों ने राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किये ! इस मौके पर महिलाओं का कहना था की बिहार मे पूर्ण शराब बंदी है और इसे कुछ लोग साजिश के तहत विफल करने में जुटे है।
बिहार में शराब बंदी के बाद भी प्रतिदिन शराब की बिक्री हो रही है और शराब पीने वाले भी शराब बंदी कानून को ताख पर रख कर बिना डर भय के शराब पी रहे है ,वही जहरीली शराब से मौत भी रही है। जिसके कारण शराबियो का परिवार बिखर रहा है।
राष्ट्रीय महिला बिग्रेड के महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के लिए कड़े रुख अपनाए ताकि बिहार में शराब बंदी कानून पूरी तरह सफल हो अगर शराब की बिक्री नही बंद होगी तो 26 जनवरी के बाद महिला बिग्रेड की महिलाए सड़क पर उतरकर शराब बेचने और शराब पीने वाले की धुनाई करने पर उतारू हो जायेगी।