बिहार

सावन के गानों पर थिरके कदम, झूमी महिलाएं

पटनासिटी(संवाददाता, न्यूज़ क्राइम 24): सावन का चौथा और आखिरी सोमवार खत्म हो चूका हो फिर भी सावन महोत्सव की धूम देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में कचौड़ी गली स्थित जगमोहन लाल शिवरतन लाल जी के आवास पर रीता रस्तोगी द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां महोत्सव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूब इंजॉय किया।

Advertisements
Ad 2
झूले का आनंद लेती हुई महिलाएं

महिलाओं ने सावन के अनेक गानों सहित पुराने गानों पर भी जमकर थिरकी तो किसी ने गाने भी सुनाये। क्षेत्र की महिलाओं ने एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती की। इसमें हाऊजी सहित कई गेम भी खेले गए और अंत में सभी महिलाओं ने झूले का आनंद लिया। इस मौके पर ममता शर्मा, इंदु अग्रवाल, उर्मिला मिश्रा, खुशमित सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन