फुलवारी, अजित। पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत बिहटा सर मेरा फोरलेन के किनारे खैरा गांव से नजदीक प्याज के खेत में एक महिला की लाश देख सनसनी फैल गई.महिला के कनपटी में गोली मारकर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई.वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके पर वहां से उसे खोखा भी मिला है. घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भी जुडट गई लेकिन किसी ने महिला की पहचान नहीं की. पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि खैरा गांव के नजदीक प्याज के खेतों में सुबह-सुबह जब लोग पहुंचे तो एक महिला की गोली मारकर हत्या कर फेंका हुआ लाश देख वहां हो हल्ला मच गया.हरे रंग की साड़ी पहने खूबसूरत सी महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पटना के गौरीचक थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.पुलिस के मुताबिक महिला के लाश के पास से एक खोखा मिला है.महिला की पहचान का प्रयास कराया जा रहा है।