अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में करीब साढ़े सात लाख की लागत से बन रहे कचरा भवन निर्माण में अधिकारियों की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के सामग्री का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यस्थल पर बिना सूचनापट्ट लगाए हुए निर्माण कार्य में लोकल पोखर का उजला बालू,निम्न स्तरीय पीली ईंट,मिट्टीयुक्त गिट्टी,मानक के विपरीत सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। यानी कि विभागीय मानकों को ताक पर रखकर सरकारी राशि का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार से भी शिकायत हुई,लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसलिए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे में लाखों रुपए से निर्मित कचरा भवन बनने के कुछ हीं दिन बाद टूट जाएगी। इस संबंध में पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द हीं सूचनापट्ट लगा दिया जायेगा। वहीं पंचायती राज विभाग के जेई सलमान खुर्शीद ने बताया कि निर्माण कार्य में बिलकुल सही सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है आपको जो छापना है छाप सकते हैं। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बताया कि उक्त कार्यस्थल की जांचकर उचित कार्रवाई की जायेगी।