अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी थाना अंतर्गत अमौना के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता मुन्ना खान के घर नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती जैसी घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया । घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस पिछले रास्ते के गली से आंगन में घुसकर ग्रिल में लगे ताला को तोड़ कर घर का दरवाजा खोल कर लूटपाट करने का प्रयास किया ।वहीं घर वालों के सूझबूझ के कारण अपराधियों में से तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया
जिसमें से बिराटनगर नेपाल के रानी वार्ड नंबर 17, थाना रानी, जिला मोरंग निवासी मोहम्मद समीम मियां उम्र 24 वर्ष पिता अब्दुल रहमान सिद्दीकी एवं जोगबनी थाना क्षेत्र के खजूर बाड़ी वार्ड संख्या 10 थाना जोगबनी जिला अररिया निवासी मोहम्मद दिलशाद उम्र 25 वर्ष पिता अब्दुल वाहिद रहमान तथा मोहम्मद असगर उर्फ असगर आलम उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद जाहिद शामिल है।
जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी को ग्रामीणों ने मीरगंज टीहली टोला के आसपास पकड़ लिया तथा अन्य अपराधी भागने में सफल रहे । खास बात कि अपराधियों ने एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 ई 3566 को छोड़ कर भाग निकला जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।
साथ ही एक मोबाईल भी बरामद हुआ है जिसमें दो अपराधियों के बीच घटना को अंजाम देने की बातों का रेकाॅर्ड मौजूद है। घटना की सूचना जोगबनी पुलिस को दिया गया ।सूचना पर जोगबनी थाना अध्यक्ष भगतलाल मंडल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का छानबीन किया तथा पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला । वहीं पुलिस ने तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले गया तथा सभी बिंदुओं पर अनुसंधान में पुलिस जुट गई है।
पीड़ित मुन्ना खाना ने घटना के संबंध में जोगबनी थाना को आवेदन देते हुए बताया कि जिस तरह हथियार से लैस नकाबपोश अपराधी ने हमारी हत्या की मंसा लेकर मेरे घर में प्रवेश कर तथा बंदूक मेरे ऊपर तान कर भारी भरकम रकम का मांग करना यह पेशेवर अपराधी ही कर सकता है , इसे नकारा नहीं जा सकता । चूकि घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद है।सीसीटीवी फुटेज से यह प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों का मंसा चोरी करने की नहीं बल्कि कुछ और ही था ।