पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रशांत किशोर के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कि जिसमें महिलाओं को आर्थिक न्याय देने की के अंतर्गत माई- बहिन मान योजना के तहत₹2500 प्रतिमाह दिए जाने की तेजस्वी जी की घोषणा के बाद से इतना बेचैन और घबराए हुए क्यों है। जबकि सबको पता है कि भाजपा को जुमला बाजी में महारत हासिल करवाने वाले और अपने पी आर एजेंसी की फिक्र रखने वाले प्रशांत किशोर जी कोई बात कहने से पहले यह जान लीजिए कि सारे गुणा -भाग करने के बाद ही तेजस्वी जी ने माई-बहिन मान योजना के तहत महागठबंधन सरकार बनने पर ₹2500 महिलाओं के खाते में देने की घोषणा की है। इन्होंने आगे कहा कि भाजपा और जदयू की बेचैनी तो समझ में आती है क्योंकि उन्हें पता है कि महिलाओं के आर्थिक न्याय के लिए डबल इंजन सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है और महंगाई की मार से सबसे अधिक परेशान हमारी मां-बहनें ही हैं।
प्रशांत किशोर उसी तरह से बेचैन दिख रहे हैं, जिस तरह से 2020 के विधानसभा चुनाव के समय जब तेजस्वी जी ने कहा था कि पहली कलम से 10 लाख नौकरी और रोजगार देंगे। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से लायेगा बप्पा के यहां से लायेगा या जेलवा से लायेगा , इस मुख्यमंत्री के साथ मिलकर 17 महीने में तेजस्वी जी ने साढे पांच लाख के करीब नौकरियां दी और साढ़े तीन लाख रिक्तियां छोड़कर आए और उन्होंने जो कहा उसे पूरा किया,यह है काम करने का संकल्प और जज्बा। और यह साबित कर दिया कि तेजस्वी उम्र में बच्चा है, लेकिन अपने वचन का पक्का है।
एजाज ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर जी भाजपा की बी टीम हैं और राजनीति उनके बस की बात नहीं है ।आप भाजपा के इशारे पर कब तक तेजस्वी जी के प्रति इस तरह की भाषा इस्तेमाल करेंगे।आप अपने पी आर एजेंसी की फिक्र कीजिए, राजनीति आपके बस की बात नहीं है। बिहार की जनता आपको अच्छी तरह से जान और समझ चुकी है कि आप बिहार में किसके लिए राजनीति कर रहे हैं। भाजपा की तरह तेजस्वी जी जुमला बाजी नहीं करते हैं,बल्कि सच और सच्चाई से लोग उनसे वाकिफ हो चुके हैं।