नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24 नेटवर्क): भारत समेत दुनिया के करीब सभी देशों में सोमवार को रात करीब 9.15 बजे से फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम का उपयोग करने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फेसबुक कंपनी के ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म सोमवार शाम को अचानक डाउन हो गए और संदेशों को डाउनलोड करने में दिक्कत आने लगी. ना सन्देश आ रहा औऱ ना ही सन्देश जा रहा, इन प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले इसकी शिकायत ट्विटर पर करते हुए दिखाई दिए. हालांकि इनके डाउन होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है, फिलहाल यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया को ट्विटर पर भेज रहे हैं और ये जानने की कोशिश कर रहे है कि की आखिर क्यों सर्वर डाउन हुई.
वेब सेवाओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम (downdetector.com) ने भी कहा कि यूजर्स काफी संख्या में शिकायत कर रहे हैं. पोर्टल के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी 20,000 से अधिक शिकायतें रिपोर्ट हुई हैं।