बिहार

राजकीय फार्मेसी संस्थान में डी फार्म सत्र 2021-23 के नए छात्र छात्राओं का स्वागत

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): डी फार्म सत्र 2021-23 के सभी छात्रों के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान प्राध्यापक प्रो शैलेंद्र कुमार और वर्तमान प्राचार्य श्री राम चौधरी जी द्वीप प्रज्वलित कर किये और छात्रों ने पुष्पगुच्छ दे कर सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी डी फार्म के छात्रों ने श्री राम चौधरी जी को नए प्राचार्य बनाने पर स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए विभाग से उम्मीद जताया है कि सभी छात्रों का सत्र नियमित हो और पठन पाठन और परीक्षा ससमय सुचारू रूप से हो। अरविंद चौधरी, अंकुर कुमार छात्रों को तिलक लगा कर डिप्लोमा फार्मेसी परिवार में स्वागत किया और सारे छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किये और साथ ही नवनिर्मित राजकीय फार्मेसी छात्रावास फार्मेसी के ही छात्रों एवं छात्राओं को दिए जाने पर सभी मीडिया कर्मी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाएं का रीढ़ की हड्डी होती है लेकिन राज्य सरकार का फार्मासिस्टों के प्रति उदासीन रवैये के वजह से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फार्मेसी एक्ट 1948 सेक्शन 42 का अनुपालन नहीं हो पा रहा है जिससे मरीजों को सही दवा, मात्रा और सही परामर्श नहीं मिल पा रहा है राज्य सरकार से आग्रह है जल्द से जल्द फार्मेसी एक्ट का सख्ती से पालन किया जाय ताकि राज्यहित में मरीजों को सही दवा मात्रा में और सही परामर्श मिल सके।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में रंगारंग नृत्य एवं हिंदी गाने ,चुटकुले, कविता की प्रस्तुति सत्र 2021 -23 के छात्रों के द्वारा किया गयी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम का आयोजन में मुख्य भूमिका में विकाश, गणेश, राजा, दीपेश, मिट्ठू, रौशन, नीरज, रुचि, अमन इत्यादि सभी सत्र 2020-22 के छात्र रहे ।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: