बिहार

कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट, पटना द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

फुलवारी शरीफ, अजित : कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को स्थानीय लोगों खासकर स्लम क्षेत्र से सम्बंधित नागरिकों जिनमे महिलाओं का अधिक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार , उसमे मतदान के महत्व, तथा अन्य मतदाता अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई.

ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा कुमारी ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें यह समझना है कि उनका एक वोट देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है.हम चाहते हैं कि हर नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग करे और चुनावी प्रक्रिया में भाग ले. मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान जरूर करें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मतदान के लिए घर से निकले तो आसपास के लोगों को भी अपने साथ ले चले कि चलिए मतदान करना बेहद जरूरी है.

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक युवा प्रतिभागी ने कहा, “इस संगोष्ठी के माध्यम से मुझे मतदान प्रक्रिया के बारे में बहुत सी नई जानकारियाँ मिलीं, अब मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी मतदान के महत्व के बारे में बताऊंगा.

Related posts

पटना में भीषण सड़क हादसा : ट्रक-ऑटो की टक्कर से 10 लोगों की मौत की आशंका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

error: