बिहार

उत्कर्मित मध्य विद्यालय मिल्की डुमरिया पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने उर्दू शिक्षक का किया मांग

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिल्की डुमरिया पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज शनिवार को विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक महानंद यादव से उर्दू शिक्षक नहीं रहने के संबंध जानकारी लेते हुए उर्दू शिक्षक की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में उर्दू पढ़ने वाले लगभग 300 बच्चे पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मेरे द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को पूर्व में भी सूचना दिया जा चुका है। आज भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट देंगे।

Advertisements
Ad 1

वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद लियाकत, पूर्व वार्ड सदस्य एजाज अंसारी, यूनुष अंसारी, मोहम्मद उस्मान, आलम अंसारी, पंच मोहम्मद सहुजमा, आलम अंसारी, मजूद्दीन अंसारी, आदि लोगों ने बताया कि पूर्व में विद्यालय में उर्दू शिक्षक के पद पर बहाल था शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद कई वर्ष बीत गए नहीं हो पाया उस स्थान पर शिक्षक का बहाली इसलिए मीडिया के माध्यम से कहना चाहते हैं कि बच्चों की भविष्य को देखते हुए अविलम्ब उर्दू शिक्षक बहाल करें।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: