बलिया(सजंय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से है जहाँ बलिया जनपद के चोगड़ा चट्टी के समीप कोरोना काल मेंलोगो के सामने भुखमरी के कगार पर आ गए थे जिसको लेकर कमन्युनीटी न्यूज़ नेटवर्क वीडियो वालंटियर के सहयोग से लगभग 50 कमजोर व असहाय परिवारों के बीच राशन वितरण किया गया।जिसमें पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल,एक किलो नमक,दो डिटॉल साबुन,और परिवार के सभी सदस्यों के बीच मास्क आदि का वितरण किया गया हैं।