ताजा खबरेंमनोरंजन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की तबीयत में सुधार, निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी

Advertisements
Ad 5

मुंबई, (न्यूज़ क्राइम 24) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र, जिन्होंने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘शोले’, ‘फूल और पत्थर’ तथा ‘चुपके-चुपके’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता, इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लगभग छह दशकों से हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में शुमार धर्मेन्द्र 8 दिसंबर को 90 वर्ष के होने जा रहे हैं।

आज सुबह अभिनेता के निधन की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं, जिसके बाद परिवार की ओर से इस पर स्पष्टीकरण जारी किया गया। धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा की ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद।

Advertisements
Ad 1

इससे पहले सनी देओल और हेमा मालिनी ने भी बयान जारी कर बताया था कि धर्मेन्द्र की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की देखरेख में वे रिकवर कर रहे हैं। परिवार ने जनता और प्रशंसकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने की अपील की है।

Related posts

पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कल होगी मतगणना, सभी स्कूल रहेंगे बंद

मोकामा विधानसभा सीट पर फिर गरमाई सियासत, 16 सितंबर को होगा एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन

error: