बिहार

पैक्स गोदामों में धान के अवशेष भंडारण का किया गया सत्यापन

अररिया, रंजीत ठाकुर जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्स के गोदामों में धान के अवशेष भंडारण का सत्यापन किया गया। सत्यापन के लिए जांच पदाधिकारी के रूप में भरगामा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन व सहयोगी पदाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा को प्रतिनियुक्त किया गया था। जांच पदाधिकारी आवंटित पैक्सों के गोदामों पर पहुंचकर अवशेष भंडारण का सत्यापन किया। जानकारी के अनुसार प्रतिनियुक्ति जांच पदाधिकारी ने सिमरबनी,जयनगर,कुसमोल,खुटहा बैजनाथपुर,खजुरी आदि पैक्स गोदामों पर जाकर भंडारण का सत्यापन किया।

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष केन्दुला देवी,जयप्रकाश मेहता,जय किशोर यादव,धीरेंद्र कुमार यादव व प्रबंधक माधव यादव आदि मौजूद थे। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में क्रय किये धान के भंडारण की जांच की गई। गोदाम में अवशेष बचे धान के भंडारण का भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। सत्यापन प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित किया जायेगा। सत्यापन के दौरान पोर्टल के अनुसार खरीद किये गए धान की मात्रा के विरुद्ध मिलर को भेजे धान की मात्रा तथा गोदाम में अवशेष बचे धान की मात्रा का सत्यापन किया गया है।

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई

error: