बिहार

”राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर 56वीं वाहिनी एस. एस. बी. बथनाहा में किया गया विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): रिपसरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर, रविवार को 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा में समस्त कार्मिकों द्वारा काफी जोश व उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे पहले 3.2KMS “RUN FOR UNITY ” व राष्ट्र की एकता , अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ ग्रहण एवं बलकार्मिकों द्वारा मार्च पास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर 56वीं वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा ने भारत देश के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल के अमूल्य योगदान को बताते हुए कहा कि आज का दिन हमे राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुढृढ़ करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता है । तत्पश्चात उनके द्वारा सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता , अखंडता व सुरक्षा के प्रति समर्पित होकर कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिक व नव प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन