बिहार

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया

अररिया, रंजीत ठाकुर उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार, पटना के दिशा निर्देश के आलोक में जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया के तत्त्वाधान में आज टाउन हॉल, अररिया में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के अंतर्गत उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग अररिया मो० जुलफक़्कार अली एवं उपस्थित अतिथिगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि उर्दू हमारे राज्य की द्वितीय राजभाषा है। इसके विकास के लिए हमारी सरकार ने विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों एवं जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में उर्दू अनुवाद‌कों एवं पदाधिकारियों की नियुक्त किया है। इन सब कर्मियों की यह जिम्मेदारी है कि वे तत्परता एवं जवाबदेही के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त प्रोत्साहन प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणियां में किया गया। प्रथम मैट्रिक स्तरीय श्रेणी में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस श्रेणी में मो० रागिब ने प्रथम, उकबा सानिया एवं अफजल इकबाल ने द्वितीय, मो० हसन एवं जैनब खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisements
Ad 1

इंटर स्तरीय श्रेणी में कुल 34 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें अजरा अतीफा ने प्रथम, सायमा एवं निसार अहमद ने द्वितीय, रौशनी एवं जीनत परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक स्त्रीय श्रेणी के कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर गुलाम नबी, द्वितीय स्थान पर दानिश आलम, तृतीय स्थान पर मो० मंजर आलम ने सफलता प्राप्त किया। इन सभी चयनित प्रतिभागियों को नियमानुसार मेडल, सर्टिफिकेट में पुरस्कार राशि से जिला पदाधिकारी अररिया के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर जिला उर्दू कोषांग अररिया के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: