जमुई(मो० अंजुम आलम): नगर थाना क्षेत्र के चौडीहा पंचायत के आमीन गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दूसरी बार मो. जरीफ मलिक ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को मो.यूसुफ के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान मो. नौशाद के द्वारा यूसुफ पर गोली चला दी गई लेकिन गोली बगल में खड़ी उनकी पुत्री के जांघ में लग गई। जिसे परिजन के द्वारा आनन -फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गोली जांघ में फंसे होने की वजह से डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घायल युवती की पहचान आमीन गांव निवासी मो. यूसुफ की 16 वर्षीय पुत्री साबरीन खातून के रूप में हुई है। इससे पहले भी मो. जरीफ के द्वारा मो. यूसुफ समेत तीन लोगों को तलवार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था।
घायल के पिता मो. यूसुफ ने बताया कि इस बार चौडीहा पंचायत से वे और जरीफ मलिक दोनो मुखिया पद से चुनाव लड़े थे, जिसमें दोनो की हार हुई थी, लेकिन यूसुफ की पत्नी सजनी खातून वार्ड से जीतकर उपमुखिया बनी है। आगे यूसुफ ने बताया कि मो. जरीफ का कहना है की उनके वजह से ही वे चुनाव हारे हैं। इसी बात को लेकर सोमवार को मो.जरीफ मलिक अपने सहयोगी मो.इसराफील, मो.शाहिद उर्फ नन्हू, मो.मुर्शीद और मो.नौशाद के द्वारा गाली – गलौज किया जाने लगा। जब गाली – गलौज होता देख वह बाहर निकले तो मोहम्मद जरीफ के द्वारा गोली मारने के लिए कहा गया और मोहम्मद नौशाद ने गोली चला दी लेकिन गोली उन्हें नहीं लगकर बगल में खड़ी उनकी पुत्री की जांघ में लग गई जिससे वह घायल हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए मो.जरीफ और मो.शाहिद उर्फ नन्हू को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में संलिप्त सभी आरोपितों की तालाश में जुटी हुई है।