बिहार

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित ग्रामीण लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र

अररिया, रंजीत ठाकुर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अररिया द्वारा डीआरडीए सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा पूर्व में गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करने वाले लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया।
सभी उपस्थित लाभुकों को सांसद अररिया, प्रदीप कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अररिया , अनिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अररिया, आफताब अजीम पप्पू, विधायक विजय कुमार मंडल, जिला परिषद उपाध्यक्ष अररिया,चांदनी देवी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा संबंधित लाभुकों को संयुक्त रूप से स्वीकृति पत्र तथा प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उप विकास आयुक्त अररिया श्रीमती रोजी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वच्छता शपथ भी लिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम को सांसद एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अररिया जिला में प्राप्त लक्ष्य 10968 में से लगभग सात हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाना, जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस योजना के तहत चयनित लोगों को किसी तरह की समस्या तथा उसके निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Ad 2

इस संबंध में उप विकास आयुक्त अररिया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अररिया जिला में प्राप्त लक्ष्य 10968 में से 7111 लाभार्थियों को स्वीकृति दिया गया है। जिसके विरूद्ध कुल 4596 लाभुकों को आज माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाता में प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। मिशन गृह प्रवेश के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 3988 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराते हुए कुल 467 लाभुकों को प्रतिकात्मक चाबी का भी वितरण किया जा रहा है। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया, डीआरडीए निदेशक अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण सहित स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुकों में बीवी अफसर, मो० तसरूद्दीन अंसारी, मो० तसलीम, संतोष कुमार, अंगद कुमार आदि तथा गृह प्रवेश हेतु चाभी प्राप्त करने वाले लाभुकों में मो० मोहसिन, सिंधुमनी, श्री नारायण यादव, अशोक सदा, मंजुला देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विभिन्न प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा सहजता से उपलब्ध

जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन उत्तर बिहार प्रदेशकार्यसमिति की बैठक

नवादा में आगजनी की घटना को जातीय रंग देना गलत : शीला मंडल