फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के पुनपुन सिपारा मार्ग पर परसा बाजार थाना अंतर्गत टरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास बेलगाम रफ्तार से जा रहे ऑटो ने दो साइकिल सवार मजदूरों को कुचल दिया। घटना में बुरी तरह घायल एक मजदूर ने परिवार वालों को मोबाइल से सूचना दिया, इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को आनन फानन पीएमसीएच ले जाया गया। जहां पीएमसीएच में पहुंचते हैं चिकित्सकों ने एक मजदूर की मौत हो जाने की पुष्टि कर दी । इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । शुक्रवार की देर रात हुई घटना के बाद परिजन शव लेकर घर चले आए। शनिवार की सुबह मृतक के डेड बॉडी को लेकर परिजन परसा बाजार थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराने व मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पहले डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । उसके बाद नियमानुसार मृतक के परिवार वालों को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा।
घटना के बारे में बताया जाता है कि धारायचक निवासी मुखलाल ठाकुर का बेटा रंजीत ठाकुर अपने साथी इसी गांव निवासी श्री ओम कुमार के साथ पटना से पेंटिंग का काम करके अपने घर लौट रहे थे। रंजीत और श्री ओम दोनों अपनी-अपनी साइकिल चलाते हुए पुनपुन की ओर जा रहे थे तभी टरवा गुमटी के पास तेज रफ्तार औटो ने दोनों को धक्का मारते हुए निकल भागा।इस हादसे में बुरी तरह जख़्मी रंजीत ठाकुर की हालत अत्यंत नाजुक थी और वह होश में नहीं था । वही श्री ओम होश में था और घायल होने के बावजूद उसने अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी । इसके बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। हालांकि पीएमसीएच पहुंचने के पहले ही रंजीत की मौत हो गया था। ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था नहीं की। इलाके में गश्त लगा रही पुलिस कहां थी । ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हादसे के बाद सडक़ पर गिरे घायल रंजीत ठाकुर को उठाकर समय पर अस्पताल ले जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी । घटना की जानकारी मिलने पर राजद के नेता मंटू यादव मृतक के परिवार वालों के पास पहुंचे और उनके साथ सांत्वना देते हुए परसा बाजार थाने भी गए। उन्होंने मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग भी की अमित दुर्घटना में रंजीत ठाकुर की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा रहा । मृतक की पत्नी कविता और तीन छोटे-छोटे बच्चे समेत परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।