बिहार

पटना रेल पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में शामिल वैशाली जिले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई पाटलिपुत्रा रेल थाना परिसर में की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामसागर राय और गुड़िया देवी के रूप में हुई हैं।

Advertisements
Ad 1

दोनों को स्मैक के साथ पकड़ा गया है। इस मामले में पाटलिपुत्रा रेल थाना में कुल चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इनमें दो बिहार और दो असम के निवासी शामिल बताए जा रहे हैं। इनके पास से स्मैक 67.25 ग्राम (कीमत लगभग 15 लाख रुपये), नकद 2500 रुपये, दो मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: