बिहार

लाखों रुपए के स्मैक पुड़िया के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार!

बिहटा, आनंद मोहन राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में सूखे पदार्थ के नशा का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। वही बात करें पटना से सटे ग्रामीण इलाकों की तो इन दिनों ग्रामीण इलाकों में भी सूखे मादक पदार्थ का नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। जिसको लेकर सूखे नशा पदार्थ बेचने वाले कारोबारियों पर लगातार पुलिस करवाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में बिहटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्करों के पास से दो हजार स्मैक का पुड़िया बरामद किया गया, इसके साथ ही बाइक को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना के राजीव नगर निवासी राहुल कुमार व दीदारगंज निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है।

Advertisements
Ad 1

सोमवार को प्रेसवार्ता में दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध नशा के कारोबार के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी दौरान बिहटा पुलिस ने अमनाबाद गांव के बांध के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को संदिग्ध देख रोका है। रोकने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 2000 स्मैक की पुड़िया बरामद की गई। जिसका कुल वजन 250 ग्राम बताया जा रहा है। जब्त स्मैक का बाजार में मूल्य लगभग 6 लाख रुपए के आसपास है। गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही दोनो का अपराधिक इतिहास की भी खंगाला जा रहा है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: