झारखण्ड

सड़क हादसे में कपुरिया ओलीडीह के ट्रक चालक की मौत!

गिरिडीह(न्यूज़ क्राइम 24): देर रात ट्रक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.इसमें ट्रक के चालक एवं उप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.मृतकों की पहचान धनबाद के कपुरिया ओलीडीह निवासी चालक तारकेश्वर सिंह (48) और उप चालक गोधर के मनोज गोप(38) के रूप में की गई.सूचना मिलने पर चालक के परिजन घटनास्थल पर पहुचे.परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद चालक के शव का दाह संस्कार तेलमाचो घाट पर कर दिया गया.बताया जाता है कि धनबाद से इसरी बाजार की ओर आ रहे एक कोयला लदे ट्रक ने आगे चल रही एक एसयूवी कार को बचाने के क्रम में ब्रेक लगा दी. इससे पीछे आ रहा छड़ लदा 10 चक्का ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन तोड़ते हुए छड़ उसके अंदर घुस गया जिसमें दबकर चालक एवं उप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.चालक धनबाद के जया टीएमटी से छड़ लोड कर हजारीबाग जा रहा था.

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: