बिहार

वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) फुलवारी शरीफ के हुलासचक गांव में मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन शर्मा की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. स्व. शर्मा भाजपा के समर्पित और कर्मठ नेताओं में गिने जाते थे, जिनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति पहुँची है.

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, पूर्व विधायक आशा सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार, मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष डेमोक्रेट कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्व. जनार्दन शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक ईमानदार, कर्मठ और जनसेवक नेता थे, जिनका मार्गदर्शन हमेशा पार्टी को मिलता रहा.उनकी कमी को कभी भरा नहीं जा सकता. स्थानीय निवासी पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक सह स्थानीय आलमपुर गोंणपुरा पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इलाके के विकास के लिए हमेशा जनार्दन बाबू समर्पित रहे. छोटे से गांव से पूरे प्रदेश में उनका नाम रहा. उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद बताया कि सभा के अंत में भागवत कथा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Related posts

जिले के 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र

अब राज्य के सभी जिलों में एक साथ चलाया जाएगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

महिला संवाद कार्यक्रम का असर जिले के अब दूर-दराज इलाके में भी दिखने लगा है

error: