पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): नए साल में राजधानी में अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस की गस्ती में तेजी दिख रही। वही 1 जनबरी को किसी तरह का कोई हंगामा न हो इसके लिए शरावियो और शराब कारोबारियों की धर पकड़ की जा रही है।इसी क्रम में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बिग बाजार के पास पुलिस ने यात्री के भेष में पिट्ठू बैग टांगे एक संदिग्ध पर नजर पड़ी। जहां पुलिस ने उसे पकड़ कर उसके बैग की तलाशी ली।

जहां तलाशी के दौरान ट्रेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के सैकड़ो पैकेट बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गस्ती के दौरान पिट्ठू बैग लिए एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी ।जिसकी तलाशी ली गई। जहां तलासी के दौरान उस पिट्ठू बैग में छिपा कर रखा गया ट्रेट्रा पैक में अंग्रेजी शराब के सैकड़ो पैकेट के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पूछ ताछ में डिलेबरी देने की बात स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस उस डिलेबरी बॉय के निशानदेही पर इसकारोबार का मुख्य शरगना की तलाश में जुट गई है।