फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): सोमवार को इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग (बी०एड०) कॉलेज, फुलवारी शरीफ में ‘आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने कहा कि सुदीर्घ काल तक जीवन जीने के योग्य (टिकाऊ ) वातावरण की राष्ट्रीय एवं वैश्विक महत्त्वाकांक्षी योजना को साकार व मूर्त रूप देने के लिए सामाजिक एवं राष्ट्रीय जन जागृति की अलख जगाना हर नागरिक समाज व सामाजिक संस्थान का परम पावन कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है.
इसी को अंगीकार करने और अपनी जिम्मेदारियों को चरितार्थ करने के उद्देश्य से इस संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने प्राध्यापक पूजा सर्राफ, डॉ० प्रीति कुमारी, सरिता कुमारी कन्हैयाजी, डॉ० एस० एच० रहमान, मो० कैसर खान, नागेन्द्र सिंह, डॉ० राजीव कुमार, कौशल कुमार, नूतन रानी, डॉ० बेबी रानी, प्रतिमा सिंह के सुयोग्य मार्गदर्शन में वृक्षारोपण, भाषण और पोस्टर प्रदर्शनी अभियान के कार्यक्रम का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु अमिषा कुमारी, सुप्रिया, रूपा कुमारी. तुषार, मो० तौसीफ रजा, निधि आनन्द और इन्द्रजीत पाण्डेय आदि ने इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार से अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर संस्थान के वित्तीय सलाहकार इन्तेखाबुर्रहमान, प्राचार्य एवं प्रशासनिक सदस्य, मो० सरफराज, रिजवानुल हक खान, ए०ए० हाशमी, अनसार अहमद ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योग दान दिया।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. इन्तेखाबुर्रहमान ने अन्त में छात्रों एवं संस्थान के सभी सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वालों को बधाई प्रस्तुत करते हुए इसे राष्ट्र व समाज के लिए पुनीत कर्तव्य करार दिया। प्राचार्य आर०के० अरुण ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ‘पर्यावरण संरक्षण वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय जीवन का अभिन्न अंग बताया।