धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कतरास भूली के रहने वाले अखिलेश पासवान ने मृत पति की नौकरी लगवाने का प्रलोभन लक्ष्मी देवी को देकर ग्रेच्युटी और पीएफ का रुपया निकाल लिया और सालों साल करता रहा शारीरिक शोषण ईस्ट बसुरिया ओपी में नहीं हुई सुनवाई तो आवेदन लेकर पहुंचे डीएसपी बाघमारा के पासअखिलेश पासवान के द्वारा पैसा गवन करने को लेकर बाघमारा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पहुंचकर लगाई गुहार! नौकरी का झांसा देकर 10 वर्षों से योन शोषण ।स्वर्गीय नुनुलाल भूईया माइनर लोडर के पद पर कुसुंडा कोलियरी के एरीया 6 मे काम करता था ,स्वर्गीय भुइयां का 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुका है ,इस मामले पर लक्ष्मी देवी पति स्वर्गीय नुनु लाल भुइयां ईस्ट बसेरिया ,न्यू डीप ,जिला धनबाद की रहने वाली ने बताई कि स्वर्गीय पति का नौकरी के स्थान पर नौकरी लगाने के एवज में सादे कागजात पर ठप्पा लगवा लिया गया था,और पीएफ का पैसे का निकासी बैंक से करा लिया गया ,10 वर्षों से नौकरी लगाने का आश्वासन मिलता रहा और हर महीना राशन का व्यवस्था श्री पासवान करता रहा और नौकरी का झांसा देकर 10 वर्षों से योन शोषण करता रहा!
नौकरी नहीं हुआ तो कोलियरी ऑफिस बाबू से नौकरी के बारे में पूछा तो ऑफिस वाला बोला कि तुम्हारी नौकरी के लिए कोई आवेदन नहीं पड़ा है, तथा pf का रुपए निकलने की बात पता चला तो अखिलेश पासवान पिता दुखन पासवान भूली ई ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 747 में जाकर इस बात का जनकारी लिया तो पासवान द्वारा धक्का-मुक्की कर भगा दिया गया , 24/01 /2022 को ईस्ट बसुरिया थाना मे आवेदन दिया जिस पर कोई सुनवाई नही हुआ और तो और छोटा बाबू मैंनेज करने में लग गए , इंसाफ साफ न देख शनिवार को डीएसपी कार्यालय पहुंची हूं और अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई हूं| मैडम द्वारा 1 फरवरी को बुलाया गया है और आश्वासन मिला है कि करवाई होगी |